मकर संक्रांति में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा इंतजाम कराने की मांग

Advertisements

मकर संक्रांति में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा इंतजाम कराने की मांग

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि कौशल किशोर महतो शनिवार को डीसी, जिला आपदा प्रबंध पदाधिकारी, महुदा थाना प्रभारी से मुलाकात किया। सांसद प्रतिनिधि ने तेलमोच्चो के दामोदर नदी में मकर संक्रांति एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जुटने वाली भीड़ से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होनें भीड़ को नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि ने बीते माह हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 14 जनवरी को अपार भीड़ जुटती है। उन्होंने नदी तट पर पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित गोताखोरों एवं आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती, खतरनाक गहरे स्थानों की पहचान कर बैरिकेडिंग एवं चेतावनी बोर्ड लगाने, भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस बल, होम गार्ड एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से सतर्कता संदेश प्रसारित, अस्थायी मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, निर्धारित सुरक्षित स्नान घाटों का चिन्हांकन एवं अन्य स्थानों पर स्नान पर प्रतिबंध की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top