Advertisements


























































आठ दिनों से लापता युवक का शव बरामद

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): गोविंदपुर थाना क्षेत्र के महुबनी 1 पंचायत के निचितपुर के पत्थर खदान के पानी में शुक्रवार को अजय रजवार (30 वर्ष) की लाश मिली। वह 8 दिनों से घर से गायब था। वह सुदन रजवार का पुत्र था तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित था। बाहर से इलाज कर वह लौटा था। उसके इलाज के खर्च के लिए ग्रामीणों ने चंदा संग्रह कर मदद की थी। बीमारी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था । परिवार वालों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपेगी।



