बच्चों के उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव

Advertisements

च्चों के उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव

उपायुक्त ने डुमरी अनुमंडलीय अस्पताल में कुपोषण उपचार केंद्र का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, डुमरी(गिरिडीह) : जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने और कुपोषण की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामनिवास यादव ने अनुमंडलीय अस्पताल, डुमरी का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से कुपोषण उपचार केंद्र (MTC)का जायजा लिया और वहां भर्ती बच्चों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, पोषण आहार, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई की विस्तृत समीक्षा की।

उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान कर समय पर उन्हें एमटीसी केंद्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों को भी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान आहार चार्ट, नियमित स्वास्थ्य जांच, वजन मापन और देखभाल व्यवस्था की भी पड़ताल की गई। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया गया कि बच्चों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है।

उपायुक्त ने रोस्टर पंजी की जांच करते हुए कहा कि केंद्र में स्वच्छता, माताओं को पोषण संबंधी परामर्श और निरंतर निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि कुपोषण उन्मूलन के लक्ष्य को प्रभावी तरीके से हासिल किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top