

























































नागरिक सुरक्षा मंच ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना

डीजे न्यूज, धनबाद: भू धंसान, गैस रिसाव सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरना के उपरांत उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि गांव, शहर व कस्बों के लोग आग की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रदूषण भयंकर रूप ले चुकी है जिसका असर आमजनों विशेष कर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है । विस्थापन बेरोकटोक जारी है । अनेकों स्थानों से अकारण लोगों को विस्थापित किया जा रहा है । माइनिंग के कारण गाँवों में खेती लगभग समाप्त हो चुकी है। जमीन बर्बाद कर दिया जा रहा है पर किसानों को उनके जमीन का मुआवजा, क्षतिपूरण एवं नियोजन की बात नहीं हो रही है ।
मांगें
केन्दूआ राजपूत बस्ती एवं अन्य स्थानों में गैस रिसाव की समस्या का जल्द निराकरण किया जाए । किसी और स्थान में ऐसी स्थिति पैदा नहीं हो इसके लिए उचित कदम उठाया जाय ।
भयंकर होती जा रही प्रदूषण पर अविलंब रोक लगायी जाय।
अकारण विस्थापन पर रोक लगायी जाय। उचित पुनर्वास, क्षतिपूरण एवं रोजगार की व्यवस्था के बाद ही किसी का विस्थापन किया जाय।
जिनकी भी जमीन ली गयी है या जिनकी जमीन माइनिंग के कारण बर्बाद हो गयी है उन्हें पुनर्वास, क्षतिपूरण एवं नियोजन दिया जाय। किसी को भी उनकी जमीन से बलपूर्वक बेदखल नहीं किया जाय।
आग एवं भूधंसान से लोगों के जान एवं सम्पत्ति की रक्षा किया जाय।
विगत दिनों केन्दुआ राजपुत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव से मृतक परिवार के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा दिया जाय।
विगत कई वर्षों में अग्नि प्रभावित, भूधंसान , जहरीली गैस रिसाव,पार्यावरण प्रदुषण आदि कारण हुई दुर्घटनाओं की दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई किया जाय।
धरना का अध्यक्षता कांग्रेस नेता मदन महतो ने की। संचालन पप्पू सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मंटू महतो ने किया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेत्री नीलम मिश्रा, धनबाद वार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, मजदूर नेता मानस चटर्जी, राजद नेता मोहम्मद हातीम अंसारी, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो, आजसू महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह , छात्र नेता आनंद चौरसिया, छात्र नेता अरुण सिंह, श्री राम सेना के उदय प्रताप सिंह, समाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पासवान, जिला चेम्बर्स आफ कामर्स के महासचिव अजय नारायण लाल, भगवान दास शर्मा, आजसू नेता जितू पासवान, संतोष पासवान,केन्दुआ चेम्बर्स आफ के रंजीत साव, राजेश मधेशीया, राजेश गुप्ता, उपेन्द्र श्रीवास्तव, शंकर पासवान,शंकर केशरी, बिनोद पासवान,सुजीत चौहान, संजय वर्मा, कामेश्वर यादव,विभा सहाय, कुलु चौधरी, रतिलाल महतो ,धर्मा गुप्ता ,छोटे सिन्हा,मनोरंजन सिंह,श्रवण सिन्हा ,राणा चटोराज ,हरिश सिंह ,मनोज मिश्रा ,प्रेम ठाकुर ,संगीत सिंह आदि उपस्थित थे।



