
























































टुंडी में युद्ध स्तर पर हो रहे जनहित के कार्य : मथुरा

विधायक ने अरवाटांड़ में किया जाहेरथान का शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : जिला शाखा कल्याण विभाग से निर्मित होने वाले टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत अंतर्गत अरवाटांड़ आदिवासी टोला में शुक्रवार को जाहेरथान की चारदीवारी निर्माण कार्य का टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को शिलान्यास किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी के हर क्षेत्र एवं टोले में युद्धस्तर पर जनहित से जुड़े कार्य कराये जा रहे हैं। और मेरा यह प्रयास है कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के सभी समुदायों
के जीवन स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो। इस मौके पर झामुमो नेता मनोज महतो, प्रखंड प्रमुख मालती मरांडी, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, सुनील कुमार बेसरा, कोलेश्वर मुर्मू, कृष्णा मंडल, विकास महतो, बच्चू मंडल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।



