छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकदी समेत मोबाइल, एटीएम बरामद
छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकदी समेत मोबाइल, एटीएम बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में गिरिडीह पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास छापामारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में तिसरी थाना के गादी निवासी कुन्दन कुमार, मुकेश कुमार यादव, तिसरी थाना के लक्ष्मीपुर निवासी लोकेश कुमार, हिरोडीह थाना क्षेत्र के पिंडरसोत निवासी चंद्रकांत श्रीवास्तव, तिसरी थाना क्षेत्र के गाछी निवासी पिकेश कुमार, तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी जयमंगल यादव शामिल हैं। तिसरी थाना क्षेत्र के गादी निवासी गौतम कुमार यादव नामजद आरोपित हैं। अपराधियों के पास से पुलिस ने 09 मोबाइल, 17 सिम, 16 एटीएम, 08 आधार कार्ड, 06 पैन कार्ड, 02 बाइक सहित 19 हजार रुपये नकदी बरामद की है। इस बाबत गिरिडीह एसपी ने बताया कि अपराधी साइबर ठगी का पैसा फर्जी खाता में मंगाता था और निकासी कर लेता था। उन्होंने कहा कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिलने के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की ग ई। टीम में पुनि सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनि ज्ञान रंजन, पुअनि गुंजन कुमार, पुनित कु० गौतम, गजेन्द्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्रनाथ महतो, दमोदर प्र० मेहता शामिल थे। एसपी ने कहा कि अलग-अलग स्थानों से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्त में आए अपराधियों में से एक को नामजद किया गया है।