अहिबरन जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न विधायक शत्रुघ्न महतो ने नया भवन देने की घोषणा की 

Advertisements

अहिबरन जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न

विधायक शत्रुघ्न महतो ने नया भवन देने की घोषणा की

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरनवाल मोदी सेवा समिति कतरास के द्वारा अपने आदि पुरुष  कुलगौरव महाराज अहिबरन की जयंती सह परिवार मिलन समारोह शुक्रवार को गंगा गौशाला परिसर में आयोजित किया गया।
शुभारंभ भगवान महाराजा अहिबरन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को जीवंत बना दिया। कतरास व पड़ोसी क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज के लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे। गणेश वंदना, स्वागत गान और बच्चों के गीत, संगीत, कविता, नृत्य एवं महिलाओं व बच्चों का कुर्सी दौड़ और हांडी फोड़ प्रतियोगिता जैसे खेल का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया और सभी को पुरस्कृत भी किया गया।
समाज के लोगों ने बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को अंगवस्त्र एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि बरनवाल मोदी सेवा समिति परिवार का मेरे परिवार के प्रति हमेशा आशीर्वाद रहा है। ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं।उन्होंने बरनवाल समाज को एक नया भवन देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने समिति के उपाध्यक्ष एवं सिनीडीह पंचायत समिति सदस्य पिंटू बरनवाल को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया।
समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, उपाध्यक्ष पिंटू बरनवाल, महामंत्री नीरज कुमार बरनवाल, सचिव संदीप कुमार बरनवाल, संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण बरनवाल सहित रंजीत मोदी, वीरेंद्र बरनवाल, पप्पू बरनवाल, रविंद्र बरनवाल, शंकर मोदी, प्रमोद बरनवाल, देवनारायण गुप्ता, राजेंद्र बरनवाल, बंटी बरनवाल, राधा प्रसाद बरनवाल, पवन बरनवाल, दिनेश प्रसाद बरनवाल नरेश बरनवाल, अशोक बरनवाल, शिव शंकर प्रसाद, डॉ. एल मोदी, पंकज बरनवाल, डॉ. अनिल बरनवाल, राजेश बरनवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top