धनबाद समाहरणालय परिसर में लगा एयर प्रवाह डिवाइस, प्रदूषण के प्रति करेगा जागरूक

Advertisements

धनबाद समाहरणालय परिसर में लगा एयर प्रवाह डिवाइस, प्रदूषण के प्रति करेगा जागरूक

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद में प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समाहरणालय परिसर में एयर प्रवाह डिवाइस लगाया गया है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर डिवाइस लगाया गया है।

एयर प्रवाह वायु प्रदूषण मापने वाला एक आधुनिक उपकरण है जिसे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की पहल के तहत विकसित किया गया है। इसे सी-डीएसी, कोलकाता द्वारा बनाया गया है। पारंपरिक तरीकों में रिपोर्ट आने में 4-6 दिन लगते हैं, लेकिन यह डिवाइस रीयल-टाइम (तुरंत) जानकारी देता है।

इन चीजों का सटीक गणना

कण : PM2.5, PM10 और PM1।
गैसें: SO_{2}, NO_{2}, O_{3}, CO, और CO_{2}।
अन्य: तापमान और नमी

मुख्य विशेषताएं

ऐप सपोर्ट: प्रदूषण का डेटा एयर प्रवाह ऐप के ज़रिए मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है।

एआई का उपयोग: इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है, जो पुराने डेटा के आधार पर भविष्य के प्रदूषण के स्तर का अनुमान लगा सकता है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top