सांसद खेल महोत्सव : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

Advertisements

सांसद खेल महोत्सव : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया खेल महोत्सव में डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी के बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

प्रतियोगिता में लव कुमार सिंह ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक

पवन कुमार सिंह ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, निशांत कुमार सिलकर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, जबकि सत्येंद्र कुमार ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने-अपने स्थान सुनिश्चित किए।

इन खिलाड़ियों की सफलता में इनके प्रशिक्षको का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन और कठिन प्रशिक्षण से खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा, हमारे विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय परिवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top