क्रिसमस डे पर रंगी झरिया की दीवारें, बच्चों की चित्रकला से फैला जागरूकता का संदेश

Advertisements

क्रिसमस डे पर रंगी झरिया की दीवारें, बच्चों की चित्रकला से फैला जागरूकता का संदेश

डीजे न्यूज तिसरा, धनबाद : 

झरिया की शैक्षिक एवं सामाजिक परियोजना कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज (CCC) किबोर में क्रिसमस डे के अवसर पर लोककला शैली से दीवार चित्रकला शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और उत्साह के साथ अपनी सृजनात्मकता दिखायी।

बस्ताकोला 15 नंबर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वरली और कोलियरी लोककला शैली में भित्ति चित्र बनाकर खुशी, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर जेनेवा के प्रोफेसर सल्वाटोर फ्रांसिना की ओर से बच्चों को केक खिलाया गया। साथ ही सुशासन दिवस के तहत दीवार पर भारत का मानचित्र बनाकर “सुशासन से ही भारत बन सकता है आत्मनिर्भर” का संदेश भी उकेरा गया।

केन्दुआ निवासी और गुरु नानक कॉलेज की छात्रा नंदनी कुमारी ने कहा कि क्रिसमस पर चित्रकला शिविर में शामिल होकर बेहद अच्छा लगा। आमतौर पर यह इलाका कोयले के कामों से पहचाना जाता है, लेकिन दीवारों पर सजी यह कला लोगों के बीच खुशी लेकर आई है।

फ्रांस की संस्था एसोसिएशन ऑन द वे टू स्कूल की ओर से पिनाकी रॉय ने लिलोरी पथरा के बच्चों को 15 स्वेटर वितरित किए। सामाजिक कार्यकर्ता और CCC के संस्थापक पिनाकी रॉय ने बताया कि कलाकार संजय पंडित के मार्गदर्शन में हर साल सर्दियों के मौसम में 20–22 स्थानों पर भित्ति-चित्र शिविर आयोजित होते हैं, जो समाज में सुंदरता और चेतना दोनों बढ़ाते हैं।

मौके पर शिक्षिका मौसमी राय, सुमन कुमारी, राजवीर कुमार, संजना कुमारी, मुस्कान कुमारी, राधिका कुमारी, नंदनी कुमारी, पप्पू कुमार, जिया कुमारी, दुर्गा कुमारी, दुर्गी कुमारी, सिमरन कुमारी और चांदनी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top