Advertisements


























































विद्यार्थियों को कराया गया देऊल पार्क का भ्रमण

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): आदर्श शिशु विद्या मंदिर कर्माटांड़ के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को नव वर्ष के आगमन के मौके पर पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के देऊल पार्क का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पार्क में मौजूद विभिन्न प्रकार के कीमती औषधीय पौधों से परिचय कराया गया। साथ ही पौधों के गुणों को बताया गया। मौके पर स्कूल के सचिव बादल रवानी, प्राचार्य मीरा कुमारी, सुनील कुमार रवानी, पंकज सिंह, पल्लवी सिंह, श्रीकांत महतो, पूजा सिंह, विश्वनाथ महतो, प्रतिमा देवी, नरेश कुमार, राहुल कुमार, बीना देवी, छात्र मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, अंकिता कुमारी, चाहत कुमारी, दिव्या कुमारी, प्रीति आदि थे।



