

























































वीर बाल दिवस पर धनबाद में शोभा यात्रा, विधायक राज ने वीर साहिबजादों को किया नमन

डीजे न्यूज, धनबाद: वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर शुक्रवार को जोड़ाफाटक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से वातावरण श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण रहा।
शोभा यात्रा में धनबाद विधायक राज सिन्हा सम्मिलित हुए और वीर बालकों की शहादत को नमन किया।विधायक ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की अद्वितीय वीरता, अटूट साहस और अमर बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन और बलिदान राष्ट्र, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरणास्रोत है। इतनी अल्पायु में अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर उन्होंने सत्य, साहस और आत्मसम्मान का जो उदाहरण प्रस्तुत किया, वह सदैव आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देता रहेगा।
वीर बाल दिवस हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों, धर्म की रक्षा और देशभक्ति की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश देता है।
मौके पर प्रीतपाल सिंह आजमानी, राजा राजपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग थे।



