



रणधीर वर्मा चौक पर मनुस्मृति दहन का किया गया आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद: रविदास समाज संघर्ष समिति रविदास समाज समिति के तत्वावधान में गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर मनुस्मृति दहन का आयोजन किया गया। समिति के संस्थापक दिलीप राम ने कहा कि, मनुस्मृति दहन दिवस एक ऐतिहासिक और समाजिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन बाबासाहेब डा.भीमराव अम्बेडकर ने जाति व्यवस्था,वर्णव्यवस्था के लिए मनुस्मृति को जिम्मेवार माना था और इसे सार्वजानिक रूप मे जलाकर समाजिक भेदभाव का विरोध किया था। हम बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले उनके अनुयायी हैं और उन्ही के रास्ते मे चलने वाले लोग है। इसलिए मनुस्मृति को जलाकर देश को बताने का काम करते है कि, देश के एक बड़ी आबादी को इस किताब ने अछूत बनाकर उसे शिक्षा और समाजिक अधिकारो से वंचित रखने का काम किया जिसे बाबासाहेब खत्म करने का काम किया था।
कार्यक्रम मे दिलीप राम, बबलू दास, मंटू दास, राजू दास, मनोहर दास, तरूण कुमार, रंजीत दास, रमेश कुमार दास, कैलास दास, कंचन दास, कल्लु दास, शिव बालक पासवान सहित दर्जनो लोग थे।



