



दुमका में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन, एटीएम मैदान में खिलाड़ियों का जमावड़ा

डीजे न्यूज, दुमका : सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह गुरुवार को अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन संबोधन से हुई, जिसने पूरे समारोह को विशेष ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न खिलाड़ियों से सीधे संवाद किया, उनके अनुभव जाने और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव को ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने वाला एक महत्वपूर्ण मंच बताते हुए इस आयोजन की महत्ता और इसके दीर्घकालिक भविष्य की स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता प्रदान करते हैं तथा ऐसे आयोजन ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की भावना को सशक्त बनाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
समारोह में स्वागत भाषण दुमका जिला अध्यक्ष गौरव कांत ने किया समारोह का मंच संचालन सुमित शरण, जामताड़ा जिलाध्यक्ष द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमित चरण ने सांसद खेल महोत्सव की संपूर्ण यात्रा, इसके उद्देश्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त विभिन्न वक्ताओं ने इस खेल आयोजन की आवश्यकता, युवाओं की बढ़ती भागीदारी तथा खेलों के माध्यम से सामाजिक एकता और सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पऱ अपने उदगार व्यक्त करते हुये डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि
सांसद खेल महोत्सव ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करता है, बल्कि समाज में खेल संस्कृति को मजबूत करने का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने इस बात की कामना की की खिलाड़ियों को एक नया मंच इसके माध्यम से प्राप्त होंगा जहाँ उनको अपनी प्रतिभा को तराशने का अवसर मिलेगा और नये योग्य खिलाड़ी सामने आएंगे।
स्वागत गान ने किया सभी को भावविभोर
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत सेवाश्रम संघ के बरमसिया स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर स्वागत गान ने उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने पूरे समारोह को एक भावनात्मक और गरिमामय स्वरूप प्रदान किया।
आज की खेल प्रतियोगिताएँ बनीं आकर्षण का केंद्र
समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जामताड़ा एवं कबड्डी टीमों के बीच रोमांचक कबड्डी मुकाबला खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया। जिसमें जामताड़ा की टिम विजयी रही. इसके साथ ही जामताड़ा भाजपा एवं दुमका भाजपा टीमों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया, जिसने दर्शकों में उत्साह और खेल भावना का संचार किया।इस प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले की टिम विजयी रही.
खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
समापन सत्र के दौरान विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तकनीकी पदाधिकारियों, निर्णायकों, प्रशिक्षकों एवं संयोजकों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पऱ दुमका जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव वरुण कुमार, आर्चरी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के उपाध्यक्ष के एन सिंह, जामताड़ा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सरोज यादव सहित मुकेश कुमार, हैदर हुसैन, अमित पाठक, संतोष गोस्वामी आदि को सम्मानित किया गया इस अवसर पऱ उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों की सफलता इन सभी के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है। समापन समरोह के अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का समापन खेल, स्वास्थ्य और राष्ट्र निर्माण के संदेश के साथ हुआ।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बालमुकुंद सहाय जी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद जी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, विधायक जरमुंडी देवेंद्र कुंवर, जिला अध्यक्ष दुमका गौरवकांत, जिला अध्यक्ष जामताड़ा सुमित शरण, झारखंड ओलंपिक संघ कोषाध्यक्ष श्री शिवेंद्र दूबे जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अमित चरण जी, श्री सुरेश मुर्मू जी, अमरेंद्र सिंह मुन्ना, माधव चंद्र महतो, जिला परिषद की अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, निवास मंडल, अमिता रक्षित, मनोज पांडे, पवन केसरी, विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह, बबलू मंडल, गुंजन मरांडी, पिंटू साह, मनोज शाह, रुपेश मंडल, ओम केशरी, मृणाल मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



