



अटल चौक पर मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : भारत रत्न एवं स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गौशाला मोड़ स्थित अटल चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अटल चौक पर पहली प्रतिमा स्थापित करवाने वाले भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मिठाइयां बांटी गईं और जयंती धूमधाम से मनाई गई।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार, संकल्प और नेतृत्व आज भी प्रेरणा देते हैं। हम सभी संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत परमाणु शक्ति संपन्न देशों की श्रेणी में शामिल हुआ था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में श्यामल अड्डो, बृजेश सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुमन चौधरी, बलवीर जेडीया, सागर हुसैन, शशि सिंह, जोगेंद्र सिंह, बिदेशी सिंह, मनीष कुमार, अमर सिंह, गौरव हलदर, गुड्डू ठाकुर, अमित सिंह, गणेश सिंह, मनोज सिंह, बसंत कुमार सिंह, विमल सिंह, पंकज कुमार, मुलीन बास्की समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



