सेवा और समर्पण का प्रतीक था राजेश कृष्ण दास का जीवन : डॉ सतीश्वर

Advertisements

सेवा और समर्पण का प्रतीक था राजेश कृष्ण दास का जीवन : डॉ सतीश्वर

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में श्रद्धांजलि सभा

डीजे न्यूज, गिरिडीह: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में गुरुवार को आरोग्य भारती के जिला सचिव राजेश कृष्ण दास की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आरोग्य भारती गिरिडीह, धनबाद एवं विद्या भारती के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। मौके पर उपस्थित बंधुओं ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा, “स्व. राजेश कृष्ण दास का जीवन जन्मजात स्वयंसेवी स्वभाव और समर्पित संघ कार्यकर्ता के गुणों से परिपूर्ण था। उन्होंने अपने जीवनकाल में बिना किसी प्रचार-प्रसार के विद्या भारती और आरोग्य भारती को निरंतर सेवा दी।”

वहीं आरोग्य भारती के प्रांत सचिव जयप्रकाश ने कहा कि राजेश कृष्ण दास ने जिस जोश, निष्ठा और समर्पण भाव से संगठन के लिए कार्य किया, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में प्रधानाचार्य आनंद कमल, नलिन कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी उनके निःस्वार्थ सेवा भाव और संगठन के प्रति समर्पण को साझा किया।

इसी क्रम में एक बैठक आयोजित कर आरोग्य भारती का सर्वसम्मति से पुनर्गठन किया गया, जिसमें रितेश चंद्र को सचिव, डॉ अरुण सिन्हा को सह सचिव एवं आशीष कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया।

अंत में उपस्थित बंधुओं ने वैदिक शांति मंत्र के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top