



बच्चों ने विभिन्न स्पर्धाओं में लिया भाग

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : श्री श्री मंगल प्रभा जैन महाराज शिशु मंदिर कुमारडीह में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महावीर कल्याण ट्रस्ट के डा. केवी उनिथाउन, हाथुडीह पंचायत के मुखिया मुखिया संगीता घोषाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों ने खो खो , कबड्डी , 100 मीटर दौड़ , नींबू चम्मच दौड़ , बोरा दौड़ , पगबांधा दौड़ , बॉल कलेक्टिंग , कॉलर शेपेस कलेक्टिंग , म्यूजिकल चेयर आदि स्पर्धाओं में भाग लिया। समापन बेला में छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य, संगीत , नाटक प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य विनय कुमार सराक ने वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
महावीर कल्याण ट्रस्ट के डॉ. केवी उनिथाउन ने कहा कि विद्यालय के 40 छात्र छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग करा रहा हूं और इसे आगे भी जारी रखेंगे। मौके पर पूर्व मुखिया संपत घोषाल, परशुराम साव, संजय कुमार रवानी , बेलाल अंसारी, उमेश धीवर, गुलाबी देवी, बुल्टी आचार्य, अजय कुमार तिवारी, अब्दुल हमीद अंसारी, सकिला नाज़, निमाई बाउरी, श्यामपद नापित, कन्हाई भट्ट, अनिमेष सराक, ओम पांडेय, करण कुमार, मुस्कान अख्तर, स्नेहा सराक, निशा सराक, छोटी भट्ट, नैना खातून उपस्थित थे ।



