एसपीजी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

0

एसपीजी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

लेडिज पर्स, हैंडबैग, छाता, पानी की बोतल पर प्रतिबंध 

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। पीएम सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) का उदघाटन करेंगे साथ ही बरवाअड्डा हवाई पट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसपीजी की टीम के साथ भवन विभाग के सचिव  मनीष रंजन, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडिशनल डीजी संजय आनंदराव लाटकर, बोकारो जोन आइजी माइकल एस राज, डीआइजी बोकारो प्रक्षेत्र  सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी  हृदीय पी जनार्दनन, हर्ल के एमडी शिव प्रसाद मोहंती, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रमाणिक, एच आर हेड संत सिंह सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड परिसर, हेलीपैड, सभा स्थल, उदघाटन स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी का और सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया। सिंदरी में टीम ने हेलीपैड से लेकर हर्ल सिंदरी के उदघाटन स्थल व सभा स्थल तक के रूट लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री का सुबह 10:45 बजे सिंदरी हेलीपैड पर आगमन निर्धारित है। इसके बाद  प्रधानमंत्री 11:00 बजे उदघाटन स्थल पर जाएंगे। उदघाटन स्थल के बाद हर्ल परिसर के सभा स्थल में सभा को संबोधित करेंगे। हर्ल सिंदरी से प्रधानमंत्री 11:55 बजे हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के दोनों सभा स्थल पर लेडीज पर्स, हैंडबैग, छाता, पानी की बोतल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि 29 फरवरी को 12:00 बजे तक  प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। उसी दिन दोनों कार्यक्रम स्थल पर रियल टाइम रिहर्सल किया जाएगा। वहीं बुधवार को दोनों कार्यक्रम स्थल पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है। हर्ल सिंदरी कार्यक्रम स्थल के लिए उप विकास आयुक्त सादात अनवर तथा बरवाअड्डा हवाई अड्डा कार्यक्रम स्थल के लिए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा नोडल पदाधिकारी है।

हर्ल सिंदरी के हेलीपैड एवं बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर डीजीपी अजय कुमार सिंह को गार्ड ऑफ कर दिया गया। हर्ल सिंदरी में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, विशेष कार्य पदाधिकारी  सुशांत मुखर्जी, डॉ विकास कुमार राणा, घनश्याम ग्रोवर, रवींद्र पाठक, राघवेन्द्र तिवारी के अलावा भवन प्रमंडल, बिजली विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर पदाधिकारियों के साथ विधायक राज सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, मनोज मालाकार, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, प्रीतपाल सिंह अजमानी व अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *