आरसीडीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षा का उद्घाटन बच्चों संग मनाया गया क्रिसमस उत्सव

Advertisements

आरसीडीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षा का उद्घाटन

बच्चों संग मनाया गया क्रिसमस उत्सव

डीजे न्यूज, धनबाद: रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल  द्वारा रोटरी साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत धनसार चौक स्थित आरसीडीसी हैप्पी स्कूल-कालिंदा देवी विद्या मंदिर में कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्षा का उद्घाटन किया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाना है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सीए विनीत तुलस्यान ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। यह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखेगा।

उद्घाटन के पश्चात विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ क्रिसमस उत्सव भी बड़े उत्साह एवं आनंद के साथ मनाया गया। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, उपहार वितरण और उत्सव का माहौल पूरे परिसर को खुशियों से भर  गया। शिक्षा के साथ आनंद का यह संगम कार्यक्रम को विशेष और स्मरणीय बना गया।

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल शिक्षा, तकनीक और सेवा के माध्यम से समाज के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट गवर्नर दीपक कनोरिया, असिस्टेंट गवर्नर पब्लिक रिलेशन  अमरेश सिंह , अमित जैन , नितिन कोठारी , बलराम अग्रवाल , संजय अग्रवाल , राज कुमार अग्रवाल एवं अन्य मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top