



गोविंदपुर-साहिबगंज रोड में छापेमारी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, जामताड़ा : जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराध थाना, जामताड़ा की टीम ने जंगल में छापेमारी कर सक्रिय रूप से साइबर ठगी में लिप्त तीन अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी फर्जी मोबाइल, सिम कार्ड के जरिए बैंकिंग ठगी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुनि सह-थाना प्रभारी राजेश मंडल, साइबर अपराध थाना, जामताड़ा के निर्देशन में पुनि अमृत कुमार राम, पुनि नितिश कुमार, पुअनि बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई। टीम ने नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम बांसपहाड़ी स्थित साहेबगंज–गोविन्दपुर हाईवे रोड से उत्तर लगभग 500 मीटर दूर नदी किनारे पलाश के जंगल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान साइबर अपराध करते हुए तीन साइबर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
सुनील रजक, उम्र 30 वर्ष, पिता हेमन रजक
राजेश रंजन रजक, उम्र 33 वर्ष, पिता सुशील रजक
रवि रजक, उम्र 30 वर्ष, पिता जयनारायण रजक
तीनों ग्राम खरकोकुण्डी, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के निवासी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 04 मोबाइल फोन एवं 05 सिम कार्ड बरामद किए गए। इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या (दिनांक 24.12.2025) के तहत धारा 76/25 एवं 42(3)(e) टेलीकम्युनिकेशंस एक्ट 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों को 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्त स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने अथवा नया कार्ड जारी कराने की बात कहकर लोगों को झांसे में लेते थे। इसके बाद पीड़ितों के मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवा कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड से जुड़ी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
अपराधिक इतिहास
प्राथमिकी अभियुक्त सुनील रजक पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 64/24, दिनांक 15.10.2024, धारा 111(2)(ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट में आरोप पत्रित है।
वहीं अभियुक्त राजेश रंजन रजक पूर्व में जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 65/23, दिनांक 29.11.2023, धारा 414/419/420/467/468/471/120(B) भा०द०वि० एवं 66(B)(C)(D) आईटी एक्ट में आरोप पत्रित है।
बताया गया है कि इन साइबर अपराधियों का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।



