आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच का सशक्त माध्यम है खेल : जाहिदा परवीन

Advertisements

आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच का सशक्त माध्यम है खेल : जाहिदा परवीन

डीजे न्यूज तिसरा(धनबाद) : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने बुधवार को लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में खेल उत्सव शीर्षक खेलों के संग मुस्कान का सफल आयोजन किया। यह बाल खेल प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास तथा खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। उद्घाटन विद्यालय के संयुक्त सचिव विनोद शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि भारत एशिया जा हिदा परवीन ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना एवं सकारात्मक सोच विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण व्यक्तित्व निखरता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय संयोजक (खेलकूद) नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक पूनम शर्मा ने अपनी बातों को रखा। प्रधानाचार्य गौतम बनर्जी ने आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों को खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया। नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए आयु-अनुसार विभिन्न रोचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थी। इनमें बिस्किट/टॉफी रेस, फ्रॉग रेस, बुक बैलेंसिंग रेस, कोन/ग्लास बैलेंसिंग रेस, सैक रेस, थ्रेड-नीडल रेस, कैच द बॉल, स्पून मार्बल रेस एवं हॉप विद बैलून जैसी प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक संपा भट्टाचार्य, सीमा पांडेय, इंदु कुमारी, अभय सिंह, संजय पांडेय, रिया कुमारी, नीतू कुमारी, भगवान प्रसाद, अनामिका कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी एवं ममता का मुख्य योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top