समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का करें निर्वाहनः डीसी

0

समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का करें निर्वाहनः डीसी 

धनबाद: डीसी वरुण रंजन ने सोमवार देर शाम आगामी लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान बूथों के भौतिक जांच एवं अद्यतन स्थिति, एएमएफ प्रतिवेदन, एएमएफ गैप, रूट चार्ट वहां प्रकार के साथ, वीएम बूथ्स रीजन, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम संबंधित प्रतिवेदन, मॉडल बूथ के चयन, वूमेन पोलिंग पर्सनल बूथ के चयन, सीएपीएफ के रुकने के स्थान समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय बनाकर निर्वाचन दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे। निर्वचान के गाइड लाइन अनुरूप ही सभी कार्यों का निष्पादन करना है। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों सह बीडीओ व सीओ को मतदन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में छोटी – मोटी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है, उसका आंकलन कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करें। सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराना है। वहीं वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों की अद्यतन सूची, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सैडो बूथ का सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अंतिम प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा – निर्देशों की जानकारी दी। बताया कि इस बार मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र रहेंगे। मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी, सखी मतदान केंद्र, पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र आदि भी स्थापित किया जाएगा। 80 पल्स मतदाताओं, पीडबल्यूडी मतदाताओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं और इसके लिए की जाने वाली जरूरी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। मौके पर उप विकास आयुक्त  सादात अनवर,अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *