Advertisements




खुखरा थाना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल चिरकी ने जीता

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खुखरा थाना द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया। फाइनल मैच चिरकी बनाम तूईओ टीम के बीच आयोजित हुआ, जिसमें चिरकी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मैच समाप्ति के बाद खुखरा थाना की ओर से विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच बेहतर तालमेल एवं सौहार्द को बढ़ावा देना था।
इस मौके पर खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, सोमनाथ पाण्डेय, सुमित कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना की सराहना की।



