Advertisements




कोयला मंत्री ने किया 8 ई रिक्शा का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद/बलियापुर: बेलगड़िया दौरा के दौरान कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर आठ ई-रिक्शा का वितरण किया।
बेलगड़िया ई-रिक्सा सहयोग समिति लिमिटेड (पलानी, बलियापुर प्रखण्ड) के माध्यम से समिति सदस्यों के स्वारोजगार को बढ़ावा देने हेतु कृष्ण कुमार यादव, आजाद अंसारी मोहम्मद नियाज सत्य प्रकाश राम, अरुण दुबे, संजय निषाद अमूल्य दास एवं इंद्रदेव साहू को नई ई रिक्शा की चाबी सौंपी गई।
साथ ही राधा देवी को जन वितरण प्रणाली एवं विस्थापित उदय कुमार राय को शोपिंग कोम्प्लेक्स में दुकान एलॉट की।



