



तिसरी के पालमो मोड़ पर सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवक गंभीर

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
तिसरी थाना क्षेत्र के भूराय पालमो मोड़ के पास बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, खिड़कियामोड़ निवासी सूरज कुमार और तिसरी थाना क्षेत्र के चिलगिली गांव निवासी गुड्डू कुमार अपने दादा के बारहवीं कार्यक्रम का सामान लेकर तिसरी से लौट रहे थे। जैसे ही वे पालमो मोड़ के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और वाहन मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में गुड्डू कुमार का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सूरज कुमार का दाहिना पैर टूट गया। सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
डॉ. जैनेंद्र की देखरेख में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पिकअप वाहन की तलाश जारी है।



