



कोयला मंत्री के साथ विधायक रागिनी ने किया पौधरोपण

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद):केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के बेलगड़िया एवं करमाटांड़ टाउनशिप में आयोजित कार्यक्रमों में झरिया विधायक रागिनी सिंह उपस्थित रही।
इस दौरान विस्थापित परिवारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया गया।
इस अवसर पर बेलगड़िया एवं करमाटांड़ टाउनशिप में सोलर स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं जरेडा प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया। साथ ही फेज-6, 7 और 8 के शेष विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ।
मिडिल हाई स्कूल करमाटांड़, मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगड़िया का उद्घाटन कर शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा का वितरण किया गया तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में निर्मित दुकानों का आवंटन कर आजीविका को सशक्त बनाया गया। साथ ही ई-रिक्शा का वितरण भी किया गया।
झरिया क्षेत्र में वर्षों से जारी भूमिगत आग के कारण विस्थापित परिवारों के लिए सुरक्षित, आधुनिक और सम्मानजनक पुनर्वास उनका अधिकार है।
विस्थापितों के हक, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षित भविष्य की यह लड़ाई पूरी प्रतिबद्धता और मजबूती के साथ जारी रहेगी।



