



बलियापुर की खबरें:

ग्रामीणों ने कोयला मंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी के कर्माटांड़ स्थित बीसीसीएल कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि कॉलोनी निर्माण के समय हुचुकटांड़, कर्माटांड़, कहालडीह, धोखरा समेत अगल-बगल गांव में भी कॉलोनी जैसा सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, नाली, चिकित्सा, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग मंत्री से किया है।
———————-
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की दी जानकारी
बलियापुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सौजन्य से बुधवार को क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़ादाहा में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डालसा के अधिकार मित्र एजाज अहमद, जगदीश रजक, संतोष सिंह, उमाशंकर रजक, आदि ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कानून की जानकारी दी। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, जल संरक्षण अधिनियम, वायु संरक्षण अधिनियम आदि के बारे में सरल भाषा में अवगत कराया। साथ ही साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के तरीके बताए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक थे। मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।



