



शरीर, मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अति आवश्यक: प्रतोष महतो

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): विनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज साहूबहियार, तोपचांची में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। समापन बेला में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई की गई। कॉलेज के निदेशक प्रतोष कुमार महतो, उनकी धर्मपत्नी सुमन महतो सहित आगंतुक अतिथियों ने प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कालेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए निदेशक प्रतोष ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। शरीर, मन व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद अति आवश्यक है। खेलकूद से मन प्रफ्फुलित रहता है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशिक्षु भविष्य के शिक्षक हैं। छात्रों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर प्राचार्य डा. नरेंद्र सिंह, प्रो. सत्येंद्र कुमार, प्रो. हरिश्चचंद्र रावत, विनोद कुमार सरोज, संजय कुमार, नरेश कुमार महतो, दिनेश कुमार, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे।



