केंद्रीय कोयला मंत्री से मिले विधायक राज,  सौंपा ज्ञापन

Advertisements

केंद्रीय कोयला मंत्री से मिले विधायक राज,  सौंपा ज्ञापन

डीजे न्यूज, धनबाद:  झारखंड विधानसभा के
सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से मिले। उन्होंने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में कार्यरत श्रमिकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर मंत्री को मांग पत्र सौंपा है।
विधायक राज सिन्हा ने अपने पत्र में कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा एवं प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिनका त्वरित समाधान आवश्यक है।
उन्होंने प्रमुख रूप से जगजीवन नगर, धनबाद स्थित बीसीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उन्नत करने, केंद्र सरकार की आयुष्मान स्वास्थ्य योजना को अस्पताल में तत्काल लागू करने, चिकित्सालय में डॉक्टरों, नर्सों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर करने तथा कंपनी में कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग की।
इसके साथ ही विधायक ने जगजीवन नगर में मल्टीपरपस इंडोर स्टेडियम के निर्माण, प्रशिक्षित आईटीआई अभ्यर्थियों को बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग संविदा पर नियोजन देने, CGIT-2 में रिक्त पदों को शीघ्र भरने, बीमार व अयोग्य श्रमिकों के आश्रितों को नियोजन देने तथा आउटसोर्सिंग और ओबी डंपिंग से हो रहे भीषण प्रदूषण पर तत्काल नियंत्रण की भी मांग रखी।
राज सिन्हा ने आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों के ईपीएफ भुगतान सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान, कैशलेस उपचार हेतु स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने तथा कोल कर्मियों की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को 90 दिनों के भीतर नियोजन सुनिश्चित करने की मांग भी की।
विधायक राज सिन्हा ने केंद्रीय कोयला मंत्री से आग्रह किया कि बीसीसीएल श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इन सभी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि श्रमिकों एवं उनके परिवारों को राहत मिल सके।
केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने विधायक सिन्हा की बातों को ध्यान से सुना एवं जल्द कार्रवाई करने की बात कही।
इस अवसर पर बालमुकुंद राम , मनोज मालाकार, बी सी सी एल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top