


धनबाद ने जामताड़ा को 242 रनों के विशाल अंतर से हराया 

जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : गुरप्रीत सिंह ने किया शानदार आलराउंड प्रदर्शन, प्लेयर ऑफ द मैच बने 
डीजे न्यूज, धनबाद : गुरप्रीत सिंह के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से धनबाद ने मंगलवार को जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जामताड़ा को 242 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ धनबाद ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जियलगोरा स्टेडियम में धनबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 299 रन बनाए। एक समय टीम 43 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। गुरप्रीत सिंह और शिवांश तेजस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 166 रन जोड़ टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। गुरप्रीत सिंह ने 69 गेंदों में 88 और शिवांश ने 63 गेंदों में 80 रन बनाए। इसके अलावा निहाल कुमार ने 24 व प्रशांत कुमार पासवान ने 21 रन जोड़े। जामताड़ा के सुशांत मुर्मू ने 30 पर तीन और प्रियांशु कुमार ने 41 रन पर तीन विकेट लिए। वहीं बाद में जामताड़ा की टीम 20.1 ओवर में 57 रन पर आउट हो गई। प्रियांशु कुमार ने 21 रन बनाए। धनबाद के गुरप्रीत सिंह ने सात पर चार और प्रशांत कुमार पासवान ने चार रन पर तीन विकेट लिए। सोनू कुमार रवानी, सोभित भाटिया और धनराज कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला। गुरप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार बीसीसीएल लोदना एरिया के कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान व अन्य उपस्थित थे।
