


बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में टुंडी में कैंडल मार्च

अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गहरा रोष जताया
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी के नवयुवकों ने मंगलवार को बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया गया।
कैंडल मार्च में टुंडी के सैकड़ों युवक शामिल हुए, जिन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर “जस्टिस फॉर दीपू चंद्र दास”, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, फिर क्यों चुप है दुनिया का मानवाधिकार” जैसे नारे लिखे हुए थे। कैंडल मार्च टुंडी थाना मोड़ से प्रारंभ होकर ऊपर बाजार, सोनार कूल्हे होते हुए पुराने अस्पताल तक गया और पुनः थाना मोड़ पहुंचकर संपन्न हुआ।
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। युवाओं ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर विश्व समुदाय और मानवाधिकार संगठनों को संज्ञान लेना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में आकाश जायसवाल, विष्णु कुमार सोनी, गौरव सोनी, अजय सोनी, राहुल रजक, विशाल सिंह, अंकित सोनी, विशाल रजक, दिव्यांशु गुप्ता सहित अन्य युवकों ने अहम भूमिका निभाई।
