सिजुआ के अस्तित्व के सवाल पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन शुरू
सिजुआ के अस्तित्व के सवाल पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन शुरू
वार्ता कल
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुनर्वास, पानी, बिजली सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सिजुआ नागरिक समिति का प्रस्तावित तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन मंगलवार को शुरू हुआ। समिति के बैनर तले प्रभावित नागरिकों ने पहले चरण में मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के समीप सत्याग्रह शुरू किया। सत्याग्रहियों का हौसला आफजाई करने पहुंचे बाघमारा के विधायक ढुलू महतो ने मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि प्रबंधन को मनमानी करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता की! तत्पश्चात यह तय हुआ कि 21 फरवरी को निदेशक तकनीकी के कार्यालय में समिति के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता होगी, जिसमें कोलियरी और क्षेत्रीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे। वार्ता में विधायक ढुलू भी उपस्थित रहेंगे। जो भी सामान के अभाव में खदान से पानी चालू नहीं हो रहा है इस संदर्भ में विस्तृत रूप से वार्ता होगी। समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कल वार्ता सफल नहीं रहा तो घोषित आंदोलन पूर्ववत जारी रहेगा। निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र कुमार महतो, भाजपा लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, रामेश्वर राम, सुरेश चौधरी, लालू पांडेय, राजेश कुमार महतो, अवधेश कुमार यादव, मो. मनीर आदि मौजूद थे।