



झामुमो महानगर कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना

केंद्र सरकार व कोयला मंत्री का किया पुतला दहन
धनबाद को खंडहर बनने नहीं देंगे: नीलम मिश्रा
लोगों की सुरक्षा और विस्थापन रोकने के होंगे उपाय: लखी सोरेन
डीजे न्यूज, धनबाद: झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी के द्वारा महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान की अध्यक्षता में बीसीसीएल प्रबंधन एवं डीजीएमएस के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बीसीसीएल होश में आओ, धनबाद को लूटना बंद करो, धनबाद शहर को खंडहर बनाना बंद करो, लोगों का विस्थापन अब धनबाद बर्दाश्त नहीं करेगा का नारा बुलंद करते हुए धनबाद जिला परिषद से मार्च करते हुए रणधीर वर्मा चौक पर जमा हुए और केंद्रीय कोयला मंत्री एवं केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
मोर्चा की केंद्रीय सदस्य सह मीडिया स्पोकस पर्सन डॉ. नीलम मिश्रा ने बीसीसीएल एवं डीजीएमएस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की बीसीसीएल को यह अथॉरिटी है कि वह कोयला उठाए ना की पूरे शहर और शहर वासियों का दोहन करें। आज धनबाद शहर को खंडहर के रूप में तब्दील कर दिया गया है । पहले
माईनिंग सिर्फ झरिया में होता था, लेकिन आज केंदुआ, करकेंद , पुटकी, कतरास और बाघमारा सहित मटकुरिया तक का क्षेत्र कोल माइनिंग से प्रभावित है । क्या गारंटी है की बैंक मोड़ नहीं उजड़ेगा, हीरापुर को भी खंडहर नहीं बनाया जाएगा। आज केंदुआ और झरिया के लोगों को विस्थापित करने की साजिश की जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा कोयला निकालकर केंद्र सरकार को भेजा जाय । धनबाद अकेला ऐसा शहर है जो लाखों करोड़ रूपया टैक्स के रूप में सरकार को देता है और अरबो का कोयला धनबाद से जाता है । जिसका लाभ केंद्र सरकार सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए एवं चुनाव में खर्च करती है । धनबाद को क्या मिला ? यहां एयरपोर्ट नहीं है एम्स नहीं है रेल की सुविधा नहीं है जो भी था उसे भी छीन लिया जाता है ।एसबीआई बैंक का हेड क्वार्टर भी छीन लिया गया । अभी केंदुआ में जो जहरीली गैस रिसाव हुआ ,दो महिला की मृत्यु हो गई । दर्जनों अस्पताल में है इसके लिए जिम्मेवार सीधे तौर पर डीजीएमएस है। यह इनकी जिम्मेवारी है की सेफ्टी रूल्स एवं रेगुलेशंस बनाए एवं इसकी निरंतर जांच करें कि माइंस उन नियमों का पालन कर रहा है या नहीं और किसी भी तरह की त्रुटि अगर दिखती है तो तुरंत माइंस को बंद करने का नोटिस दिया जाता है । तो क्या आउटसोर्सिंग कंपनियां नियमों का पालन कर रही है? क्या डीजीएमएस किसी को नोटिस देने का हिम्मत करता है?ताकि इस तरह का एक्सीडेंट ना हो । केंदुआ और झरिया के लोग कहीं विस्थापित नहीं होंगे अगर उन्हें विस्थापित करने का प्रयास किया गया तो सड़क से सदन तक आंदोलन होगा। कोयला रोको, डगर छेको आंदोलन होगा।
जिला अध्यक्ष लखी सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्री हेमंत सोरेन का पूरा ध्यान धनबाद की जनता पर है। इसलिए केंदुआ में जहरीली के गैस रिसाव का जैसे ही खबर उन्हें मिला उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी सहित तमाम शासन प्रशासन को केंदुआडीह भेजकर और वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उनकी संवेदनाएं केंदूआडीह सहीत तमाम कोल माइंस प्रभावित लोगों के साथ है । कोयला मंत्री के साथ मिलकर जल्द ही स्थानीय लोगों की सुरक्षा एवं विस्थापन से रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय सदस्य देवेन मंडल ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह , अजय रवानी, प्रवक्ता समीर रवानी, सह सचिव तपन तिवारी, संगठन सचिव मनोज रवानी, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज महतो, मेराज खान, मंसूर अंसारी, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष धीरेन रवानी, रतिलाल टुडू, वरीय नेता कल्याण भट्टाचार्य, महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह, मिहिर दत्ता, राजू प्रामाणिक, वकील दास, नईम अंसारी, मदन राम , कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, प्रवक्ता आकाश रवानी, संगठन सचिव राजेश तूरी, जितेंद्र पासवान, सुधीर यादव, कुणाल कुमार , उत्तम कुमार, महानगर अल्पसंख्यक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सचिव शहजाद आलम , मिस्टर खान, सद्दाम अंसारी, पंकज श्रीवास्तव , विकाश चौरसिया, अरुण दास, गोविंद दास, जीवन दास, अनिल मल्लिक, रविशंकर दास, अजीत दास, विजय दास, कार्तिक कुमार दास, हरीश दास, पप्पू दास, अनिल चौरसिया, ऋतिक राणा, जिला छात्र मोर्चा अध्यक्ष आजाद महतो, कुणाल पांडे, स्पर्श चौधरी, साहिल कुमार, अनमोल शर्मा, अंशु मिश्रा, भोलू रवानी, झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मल्लिक , सचिव दिलीप महतो, महिला अध्यक्ष रीना पासवान, नगर युवा अध्यक्ष अवधेश यादव ,योगेंद्र हाड़ी, जितेंद्र पासवान ,शमशाद खान, मोहम्मद जावेद, नगर उपाध्यक्ष सोहन महतो, नगर उपाध्यक्ष शेख शाहिद ,शेख अफरोज, इशरफील, वार्ड सचिव हरेंद्र महतो, गुड़िया ,परवीन कोसर जहां, मुनिया देवी ,पार्वती देवी, प्रभात सिंह ,पूजा देवी ,सोनम देवी ,अंजू देवी ,शबनम देवी, लक्ष्मी देवी ,रीता देवी, सिंदरी नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, कतरास नगर उपाध्यक्ष ऋतिक सिंह ,वकील अंसारी, अकरम राजा, अताऊल रहमान संग सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
