



कहीं वाहन तो कहीं पैदल चलकर पीरटांड़ के गांवों तक पहुंचे एसपी

सड़क नेटवर्क के विस्तार से प्रशासन और ग्रामीणों के बीच दूरी हुई कम : डॉ. बिमल कुमार
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने मंगलवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहीं वाहन से तो कहीं पैदल चलकर गांवों तक पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं, सुरक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
दौरे की शुरुआत एसपी डॉ. बिमल कुमार ने खुखरा थाना क्षेत्र के नौकोनिया गांव से की, जहां उन्होंने कुछ समय रुककर ग्रामीणों से बातचीत की और क्षेत्र की जमीनी स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने चतरो और पांडेडीह गांवों का भी भ्रमण किया। सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि सड़क संपर्क बेहतर होने से अब प्रशासन के लिए दूर-दराज के गांवों तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। पहले अधिकारियों के आगमन पर भारी पुलिस बल की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन सड़क नेटवर्क के विस्तार से हालात में बड़ा सुधार आया है। इससे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच की दूरी भी कम हुई है और लोग अब निसंकोच अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं।
इधर, खुखरा क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित टूर्नामेंट की भी एसपी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं और समाज में सकारात्मक माहौल का निर्माण करते हैं। एसपी के इस दौरे को क्षेत्र में प्रशासनिक सक्रियता और जनसंपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस अवसर पर एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत कई पुलिस जवान उपस्थित थे।
