जोगता नागरिक समिति ने रोका परिवहन
जोगता नागरिक समिति ने रोका परिवहन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पिट वाटर की समस्या से जूझ रहे जोगता व आसपास इलाके के नागरिक सोमवार को आंदोलन पर उतर आए और बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत तेतुलमुड़ी कोल डंप का कामकाज बाधित कर दिया। जोगता नागरिक समिति के बैनर तले आंदोलनरत नागरिकों ने परिवहन रोक डंप में ही धरना पर बैठ ग ए। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदीडीह, जोगता, सिजुआ, पुराना श्याम बाजार, नया श्याम बाजार आदि इलाकों में पिट वाटर की आपूर्ति प्रभावित है। इस समस्या के समाधान के निराकरण के लिए कोलियरी प्रबंधन से आग्रह किया गया था, लेकिन नतीजा सामने नहीं आया। भाजपा किसान मोर्चा के धनबाद प्रभारी सुरेश महतो ने कहा कि अगर पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो उत्पादन ठप करने को बाध्य होंगे। घंटो बाद प्रबंधन ने आंदोलनकारी के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वार्ता में प्रबंधन की ओर से समस्या को जल्द ही हल करने का भरोसा दिया, तब जाकर इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ। मनोज महतो, पप्पू सहाय, मुकेश गुप्ता, मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, दिनेश पासवान, प्रदीप हरी, मन्नु महतो, हसीब खान, असगर मियां, राहुल चौहान, आजाद अन्सारी, बिन्दवा देबी, सुमित्रा देवी, शांति देवी, रीना देवी, सीता देवी, अरमान मल्लिक, श्रीधर पांडेय, संतोष पासवान, अजय चौहान, बिभा देवी आदि शामिल थे।