



ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विवेक डोकानिया एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोइशुद्दीन ने जटिल ऑपरेशन के अनुभवों को किया साझा

मर्सी सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल ने आयोजित किया भव्य सीएमई, 40 से अधिक चिकित्सकों ने लिया भाग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : होटल ऑर्बिट में सोमवार की रात मर्सी सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल ने Continuing Medical Education (सीएमई) कार्यक्रम का अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय कार्यक्रम में गिरिडीह जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से 40 से अधिक वरिष्ठ एवं युवा चिकित्सकों ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विवेक डोकानिया को ईएनटी हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान शॉल एवं मोमेंटो देकर मर्सी हॉस्पिटल के निदेशक नीरज शहाबादी एवं सीईओ डॉ. पी एच. मिश्रा ने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राम रतन केडिया की गरिमामयी उपस्थिति में दिया गया। डॉ. विवेक डोकानिया ने इस अवसर पर मर्सी हॉस्पिटल में की जा रही एडवांस ईएनटी सर्जरी के जटिल और सफल केस स्टडीज प्रस्तुत की जो वर्तमान में गिरिडीह में केवल मर्सी सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में ही उपलब्ध हैं। वहीं कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन ने डॉ. रोइशुद्दीन ने जटिल फ्रैक्चर के उन मामलों को साझा किया, जिनका सफल ऑपरेशन मर्सी हॉस्पिटल में किया गया और मरीजों को सिर्फ 2 दिनों के भीतर चलने में सक्षम बनाया गया।

इसके अतिरिक्त डॉ. इफ्तेखार अहमद (सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक) एवं डॉ. अजय कुमार (सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन) ने भी उपस्थित चिकित्सकों के साथ उपयोगी संवाद एवं अनुभव साझा किए।

सीईओ डॉ. पीएच मिश्रा ने मर्सी सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, तकनीक एवं सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सीएमई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि चिकित्सकों एवं आम जनता में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
यह सीएमई कार्यक्रम पूर्ण रूप से ग्रैंड सक्सेस रहा। आयोजन की सफलता के लिए नीरज शहाबादी, डॉ. विवेक डोकानिया, डॉ. रोइशुद्दीन एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सक मित्रों का आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
