



तिमाही बैठक में उठा स्कूल की समस्याएं, निदान का मिला भरोसा

डीजे न्यूज, धनबाद: प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोविन्दपुर में तृत्तीय विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में झारखण्ड शिक्षा परियोजना पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्र उपस्थित रहे। छात्राओं के मासिक परीक्षा में प्रदर्शन, दैनिक उपस्थिति, आगामी बोर्ड परीक्षा, स्वच्छता, विद्यालय विकास एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई। अभिभावकों को विशेष पी० टी० एम० के उद्देश्यों से अवगत कराया गया तथा विद्यालय के शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक गतिविधियों एवं विद्यालय विकास पर विस्तृत चर्चा हुई। अभिभावकों के द्वारा विद्यालय के बाहर गंदगी, अपर्याप्त शौचालय, शिक्षको की कमी एवं आदेशपाल का न होना जैसी समस्याओं के निराकरण की मांग पदाधिकारी के समक्ष रखी गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी अभिभावकों को दी।
परियोजना पदाधिकारी ने गंदगी की सफाई के लिए सांकेतिक सफाई कार्यक्रम मंगलवार से शुरू कराने का निर्देश दिया।
मासिक परीक्षा एवं उपस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सदनवार मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में एस० एम० सी० अध्यक्ष नेहा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव, महारानी मरांडी, पवित्रा सोलंकी, प्रतिभा आर्या, ज्योति कुमारी, लिपिक मो० उमर फारूक, मो० सद्दाफ अंसरी उपस्थित रहें।
