



भाजपा सांसद कंगना रनौत ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना

डीजे न्यूज,देवघरः बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री व निर्देशक कंगना रनौत ने आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक कर देशवासियों के सुख, शांति और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूजा-अर्चना के अवसर पर उद्योगपति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह अपने पूरे परिवार के साथ उनके साथ उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में सांसद के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के बाद बासुकीनाथ धाम भी पहुंचीं कंगना रनौत
वरिष्ठ भाजपा नेता अमरेश सिंह ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कंगना रनौत का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी दौरान अमरेश सिंह ने कंगना रनौत को बाबा बासुकीनाथ धाम की महिमा के बारे में बताया, जिसे सुनकर सांसद ने वहां दर्शन करने की इच्छा जताई।
बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद कंगना रनौत, अमरेश सिंह एवं उनके परिवार के साथ बासुकीनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस धार्मिक यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
