



उपायुक्त ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को झारिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा विकसित बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप स्थित जेआरडीए के प्रशासनिक भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूल, बेलगड़िया टीओपी, निर्माण कार्य, समेत टाउनशिप में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि 24 दिसंबर को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी का आगमन बेलगड़िया टाउनशिप में होना है। इस दौरान मंत्री बेलगड़िया टाउनशिप के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि बेलगड़िया टाउनशिप में सभी मूलभूत सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार – स्वरोजगार, स्किल डेवलपमेंट, बिजली, सड़क, पानी, सुरक्षा उपलब्ध कराना है। जिसके लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
मौके पर वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन तथा जेआरडीए की टीम मौजूद रहे।
