सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में मनी श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 

Advertisements

सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में मनी श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य), बचनेश्वर ठाकुर (कार्यक्रम प्रमुख), मनोज कुमार, अभय शंकर पांडेय एवं सत्येंद्र तिवारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजन के साथ किया गया। कार्यक्रम का वृत्त रखते हुए अभय शंकर पांडेय ने कहा कि भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को आज भी उनकी अद्भुत गणितीय प्रतिभा के लिए याद किया जाता है। सीमित औपचारिक शिक्षा के बावजूद उन्होंने संख्या सिद्धांत, निरंतर भिन्नों और अनंत श्रेणियों में असाधारण योगदान दिया। वर्ष 1914 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जी. एच. हार्डी के साथ किए गए उनके शोध कार्यों ने विश्व गणित समुदाय को चकित कर दिया। अल्पायु में निधन के बावजूद रामानुजन ने ऐसी खोजें विरासत में छोड़ीं, जो आज भी आधुनिक गणित के शोध को दिशा दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 22 दिसंबर को भारत में प्रत्येक वर्ष उनके सम्मान में “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाया जाता है।

इस अवसर पर भैया-बहनों के लिए विभिन्न गणित आधारित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बचनेश्वर ठाकुर द्वारा किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top