



धनबाद के सोनू कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीता तीन पदक

डीजे न्यूज, धनबाद :इंदौर में आयोजित 7वीं आरवाईपी नेशनल रैंकिंग पिकलबॉल टूर्नामेंट में धनबाद के सोनू कुमार ने तीन पदक हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है। इस बाबत झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बी. सुधीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का आयोजन मध्य प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद रमेश प्रभु , झारखंड पिकलबांल के सचिव प्रभात कुमार एंव अन्य राज्यों के सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अपने संबोधन में पिकलबॉल खेल को देशभर में बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
धनबाद के सोनू कुमार ने मेंस सिंगल्स ओपन कैटेगरी में स्वर्ण पदक, मेंस डबल्स ओपन कैटेगरी में हरियाणा के रीतम चावला के साथ स्वर्ण पदक तथा मिक्स्ड डबल्स में मुंबई की अनुजा महेश्वरी के साथ रजत पदक हासिल किया।
वहीं, गौरव कुमार ने बिहार के अनुकूल सिंह के साथ मेंस डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।
यह भव्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धात्मक मंच साबित हुई, बल्कि मध्य प्रदेश में पिकलबॉल खेल को नई पहचान, गति और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण रही। सफल आयोजन के लिए झारखंड पिकलबांल के सचिव प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष बी.सुधीर ,गौरव,नरेश, गुंजन आदि ने मध्यप्रदेश के सचिव बलवंत सांलूंके और उनकी टीम एंव सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया है।
