विश्व ध्यान दिवस: 150 देशों के 1 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों ने किया सामूहिक ध्यान

Advertisements

विश्व ध्यान दिवस: 150 देशों के 1 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों ने किया सामूहिक ध्यान

डीजे न्यूज, धनबाद : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 150 देशों के 1 करोड़ 20 लाख  से अधिक लोगों ने सामूहिक ध्यान में भाग लिया। भारत के आध्यात्मिक गुरु, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को वैश्विक कल्याण के इतिहास में एक निर्णायक क्षण माना जा रहा है।  यह आयोजन बढ़ते तनाव, संघर्ष और मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों के बीच शांति और आंतरिक दृढ़ता की वैश्विक खोज को प्रतिबिंबित करता है।
संस्था के झारखंड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का मुख्य कार्यक्रम न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र ट्रस्टीशिप काउंसिल में आयोजित हुआ, जहां राजनायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुदेव की उपस्थिति में ध्यान किया। यहां से यह अभ्यास विश्वभर में फैल गया – भारत के शहरों और गांवों से लेकर अफ्रीका, यूरोप, एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के समुदायों तक।भव्य रैलियों या उत्सवों के विपरीत, इस आयोजन का प्रभाव इसके साझा मौन और एक साथ मिलकर ध्यान करने में निहित अनुभव किया गया। इस समारोह ने  60 से अधिक देशों में छात्रों, पेशेवरों, किसानों और जेलों में बंद कैदियों सहित भिन्न- भिन्न  पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ जोड़ा। इस ऐतिहासिक क्षण के केंद्र में भारत की प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत रही, जो आज अरबों लोगों को चिंता, थकान और सामाजिक तनाव से निपटने के लिए एक व्यावहारिक और साक्ष्य-आधारित साधन प्रदान कर रही है।
संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में संबोधित करते हुए गुरुदेव ने कहा ध्यान अब कोई विलासिता नहीं है, यह एक आवश्यकता है। यह भावना अब राजनीतिक गलियारों से लेकर धरातली स्तर के समुदायों तक गूंज रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top