



म्यूटेशन के लंबित भूमि मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : अपर समाहर्ता

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ की अध्यक्षता में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न भूमि मामलों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजी पोर्टल/सीपीजीआरएएमएस एवं ई-राजस्व न्यायालय (आरसीएमएस) से जुड़े मामलों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित आवेदनों को लेकर कैंप लगाकर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता ने स्पष्ट कहा कि म्यूटेशन से जुड़े सभी आवेदन निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पादित किए जाएं। विशेष रूप से 90 दिनों से अधिक समय से लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण मामलों की भी समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन अंचलों में भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित है, वहां के अंचलाधिकारी भूमि की पहचान कर प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन की प्रक्रिया को भी शीघ्र आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, जिला अवर निबंधक, सभी अवर निबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
