



जय धरती मां फाउंडेशन धनबाद को मिला वर्ल्ड वाइड अवार्ड

डीजे न्यूज, धनबाद: नेशनल एकेडमी ऑफ साक्षरता मिशन के द्वारा गणित दिवस के अवसर पर सोमवार को रोटरी सदन कोलकाता में वर्ल्ड वाइड अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। एजुकेशन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने हेतु जय धरती मां फाउंडेशन धनबाद को वर्ल्ड वाइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्थापक रवि कुमार निषाद, सह संस्थापक रंजीत कुमार ,जिला सचिव सहदेव महतो , कार्यक्रम पदाधिकारी शमशेर अली एवं प्रखंड प्रभारी रहमत अली को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री मौली घटक , डॉक्टर मृणाल चक्रवर्ती मोटिवेशनल स्पीकर एवं मानसिक प्रशिक्षक डॉक्टर प्रकाश बरनवाल, नेशनल अध्यक्ष भारत श्री फाउंडेशन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । अतिथियों ने बताया कि रोटरी सदन कोलकाता में वर्ल्ड वाइड अवार्ड 2025 पूरे भारत भर में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु किया गया है। इसके आयोजन नेशनल एकेडमी आफ साक्षरता मिशन, सह प्रायोजक के रूप में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय एवं खेल युवा एवं कार्यक्रम मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार ने किया।
