



रामानुजन जयंती पर गणित की महत्ता पर मंथन

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोलडीहा में राष्ट्रीय गणित दिवस पर संगोष्ठी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलडीहा में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर निदेशक सह अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन गणित के प्रति समर्पण और अथक साधना का प्रतीक है। उनके द्वारा दिए गए अमूल्य सिद्धांत और प्रमेय आज भी गणित और विज्ञान की प्रगति की दिशा तय कर रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि रामानुजन ने लगभग 3900 सूत्र और प्रमेय विश्व को दिए, जो गणित के क्षेत्र में मील का पत्थर हैं। उनका योगदान न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है।
मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गणित हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। समय प्रबंधन, आर्थिक लेन-देन, तकनीकी विकास और तार्किक निर्णय में गणित की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से गणित को सरल और रुचिकर विषय के रूप में अपनाने की अपील की।
संगोष्ठी में डॉ. ओमप्रकाश राय, डॉ. शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. पोरस कुमार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन, प्रो. संदीप चौधरी, मिंकल, पूजा, राजेश, प्रियेश सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने रामानुजन के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
