
बलियापुर में चोरों ने आरएमयू मशीन में लगाई आग, सात घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर क्षेत्र के आमझर स्थित काकड़ागढ़ा के पास लगे विद्युत विभाग के आरएमयू (रिंग मेन यूनिट) मशीन में सोमवार आधी रात को अज्ञात चोरों ने चोरी के उद्देश्य से आग लगा दी। इस घटना के चलते पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और क्षेत्र में करीब सात घंटे तक अंधेरा छाया रहा।
रातभर अंधेरे में डूबा इलाका
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अज्ञात चोरों ने आरएमयू मशीन को निशाना बनाते हुए उसमें आग लगा दी। आग लगने के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। मंगलवार सुबह बिजली विभाग की टीम ने विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग की, तब जाकर इस घटना की जानकारी मिली। सुबह 7 बजे घटना का पता चलने के बाद बिजली विभाग ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया और कई घंटे की मशक्कत के बाद बिजली बहाल की जा सकी।
बिजली विभाग को 5 लाख की क्षति
मुकुंदा पावर स्टेशन के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत सिंह ने बताया कि इस घटना से विभाग को करीब 5 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही केबल चोरी, तार चोरी और आरएमयू मशीन की चोरी या क्षतिग्रस्त करने जैसी घटनाओं से विभाग बेहद परेशान है।
पुलिसिया कार्रवाई को लेकर नाराजगी
सुजीत सिंह ने बताया कि एक महीने पूर्व कर्माटांड़ में केबल चोरी करते हुए तीन चोरों को पकड़कर बलियापुर पुलिस के हवाले किया गया था। इसके अलावा, पलानी दूधिया और हवाई पट्टी के पास भी आरएमयू मशीन की चोरी और क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार रात की इस घटना को लेकर बिजली विभाग ने बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।