



अवैध खनन और यातायात नियमों पर प्रशासन सख्त

डीजे न्यूज, देवघर : जिले में शहरी परिवहन, यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा तथा अवैध खनन की रोकथाम को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ-साथ खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन के परिवहन में उपयोग होने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ निरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित बालू घाटों का औचक निरीक्षण कर रोकड़ बही, चालान पंजी एवं नियमों के अनुरूप बालू उठाव की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध खनन रोकथाम के लिए छापेमारी की नियमित निगरानी करने को कहा।
खनन टास्क फोर्स की समीक्षा में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि कोई वाहन एक चालान से एक से अधिक बार परिवहन करता पाया जाए तो ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पंचायत स्तर पर बने बालू घाटों से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली के मामलों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने बड़े वाहनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में चलने वाले वाहनों के कागजात और फिटनेस की शत-प्रतिशत जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा कि ऑटो चालक खाकी वर्दी एवं टोटो चालक नीली वर्दी में ही वाहन चलाएं।
उपायुक्त ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 6393 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए जा चुके हैं, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 359 चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ ने वाहन जांच के दौरान डीजी लॉकर में उपलब्ध वैध दस्तावेज दिखाने पर अनावश्यक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध खनन में संलिप्त वाहनों पर सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।
आईआरएडी समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में घटित सभी सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि iRAD/eDAR पोर्टल पर समय पर दर्ज की जाए, ताकि दुर्घटनाओं की समुचित समीक्षा की जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पथ प्रमंडल एवं एनएच से जुड़े अधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, माइनिंग व ट्रैफिक इंस्पेक्टर, डीएमएफटी टीम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
