



सांसद खेल महोत्सव: फुटबॉल में बिरसा मुंडा क्लब की टीम बनी विजेता

डीजे न्यूज, धनबाद: बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स धनबाद में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के दौरान आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर बिरसा मुंडा क्लब धनबाद ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में विजेता टीम ने सरना एफसी क्लब को टाई ब्रेकर में 6—5 से पराजित कर दिया।
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया। धनबाद जिला फुटबॉल संघ के महासचिव मृदुल बोस, कोषाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, संयुक्त सचिव शुभंकर सरकार, खेल प्रभारी सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, कैलाश कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा ने सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन शशि प्रकाश ने किया। निर्णायक की भूमिका सरकार मरांडी, सनाउल्लाह अंसारी, संतोष रजक, दिलीप महतो ने निभाई। इस अवसर पर सुनील चौधरी, देवाशीष पाल, सुरेश दास, राजीव शर्मा, सुनील गुप्ता, विजय शर्मा, दुर्गा सिंह, भोला पांडे, सरोज शुक्ला, जगतु गोप, राजेश सिंह, संजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
