


धनबाद में वंडर ब्लूम फ्लावर एंड एडवेंचर पार्क का मंत्री सुदिव्य सोनू ने किया उद्घाटन, शहरवासियों को मिला नया पर्यटन स्थल

डीजे न्यूज, धनबाद : रविवार को बिरसा मुण्डा पार्क में शहरवासियों के लिए वंडर ब्लूम फ्लावर एंड एडवेंचर पार्क का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा किया गया। उद्घाटन के साथ ही यह पार्क धनबादवासियों के लिए घूमने-फिरने और मनोरंजन का नया केंद्र बन गया है।
इस पार्क का मुख्य आकर्षण फ्लावर पार्क, नाइट लाइट पार्क, बर्ड पार्क, जिप लाइन, रोप वे, क्रिकेट, बुल राइड, फिश स्पा सहित कई आधुनिक एवं रोमांचक सुविधाएं हैं। पार्क के संचालक रवि कुमार ने बताया कि यहां उपलब्ध सभी आकर्षण खासतौर पर युवाओं और बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। वहीं पार्क प्रबंधन ने बताया कि यह स्थल परिवार के साथ समय बिताने और मनोरंजन के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में विकसित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, नीलम मिश्रा, राज आनंद सिंह, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह, प्रदीप साव, विजय कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
