पूर्व विधायक प्रो. जेपी वर्मा के बहनोई शिक्षक सुरेश वर्मा का निधन, क्षेत्र में शोक

Advertisements

पूर्व विधायक प्रो. जेपी वर्मा के बहनोई शिक्षक सुरेश वर्मा का निधन, क्षेत्र में शोक

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा एवं झामुमो नेता प्रणव वर्मा के जीजा, बिरनी निवासी झगरसिंघा उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढाब के प्रभारी प्रधानाध्यापक 55 वर्षीय शिक्षक सुरेश वर्मा का गत शनिवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया। शिक्षक के निधन से बिरनी प्रखंड के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

रविवार को बिरनी क्षेत्र के तमाम शिक्षक मृतक शिक्षक के आवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतक के चचेरे भाई लोकेश वर्मा, सेवा निवृत्त शिक्षक रामदेव वर्मा सहित अन्य परिजनों ने बताया कि स्वर्गीय सुरेश वर्मा शनिवार की शाम करीब पांच बजे विद्यालय से घर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद वे अपने स्वजनों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए बिरनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा मृत्यु की पुष्टि होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि ठंड के कारण हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा एवं झामुमो नेता प्रणव वर्मा स्वर्गीय सुरेश वर्मा के आवास पहुंचे और इस दुःखद घड़ी में अपनी बहन गीता देवी, दो भांजे समीद कुमार वर्मा एवं सौरभ कुमार वर्मा तथा भांजी सोनाली कुमारी को सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव गंगाधर रविदास, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार एवं मदन राम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुरेश वर्मा अपने कार्य के प्रति अत्यंत ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। वे समय से पहले विद्यालय पहुंचते थे और विद्यालय बंद होने के आधे से एक घंटे बाद ही घर लौटते थे। वे बच्चों को हमेशा अनुशासन में रखते थे और शिक्षा के प्रति समर्पित रहते थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top